वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरक्षक कर रहा था हवलदार की पत्नी से दुष्कर्म
रायपुर
रायपुर के माना थाना में एक आरक्षक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है. शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी आरक्षक फरार है. आरोपी का नाम विनीत सूर्यवंशी है जो कि चौथी बटालियन माना में पदस्थ है.
आरोप है कि उसने बटालियन में पदस्थ साथी हवलदार की पत्नी का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. पीड़िता अपने पति के साथ माना थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है.
माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि चौथी बटालियन में पदस्थ आरक्षक विनीत सूर्यवंशी ने साथी हवलदार की पत्नी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता पूर्व में अपने पति के साथ पुरानी लाइन में रहती थी. आरोपी विनीत का उनके घर आना जाना था. 2 जुलाई 2019 को विनीत सूर्यवंशी उसके घर आया इस समय पीड़िता के पति ड्यूटी पर गए थे. विनय ने इस दौरान अचानक घर का दरवाजा बंद कर पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और यह बात किसी को न बताने की बात कहकर उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके साथ ही तीन चार दिनों से लगातार आरोपी आरक्षक पीड़िता को फोन कर अपने घर बुला रहा था, नहीं आने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी. इस तरह आरोपी अपने घर बुलाकर पीड़िता का लगातार शारिरिक शोषण करता रहा. इससे परेशान होकर पीड़िता ने यह पूरी बात एक दिन अपने पति को बताई. जिसके बाद पति के साथ पीड़िता ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार का अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी आरक्षक विनीत सूर्यवंशी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.