विष ने जताया माहिर के लिए प्यार
'नागिन 3' के लेटेस्ट एपिसोड में पुलिस सहगल हाउस में आती है और आरजे के मर्डर की इन्वेटिगेशन करती है। जैसे ही पुलिस इस बारे में सुमित्रा से पूछताछ करती है तो वह उनके ऊपर चिल्लाने लगती है। माहिर, सुमित्रा को शांत करने की कोशिश करता है। माहिर सुमित्रा को रोते देख उससे कहता है कि वह उससे कुछ छिपा रही है। इसके बाद सुमित्रा उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाती है और कहती है कि बेला ने आरजे को मारा है।
इसके बाद सुमित्रा माहिर को बेला के बारे भड़काते हुए कहती है कि जब से वह उनकी जिंदगी में आई है तभी से लोग या तो गायब हो रहे हैं या मारे जा रहे हैं। इससे माहिर, बेला पर नाराज हो जाता है। दूसरी तरफ विष, विक्रांत को लेकर परेशान है। विष, बेला को बताती है कि वह विक्रांत को ढूंढने जा रही है। वह बेला से वहीं रुकने और सुमित्रा पर नजर रखने को कहती है। जैसे ही बेला अपने कमरे में जाती है तो माहिर उस पर चिल्लाने लगता है। वह बेला पर आरजे को मारने का आरोप लगाता है और कहता है कि वह वही बात मानेगा जो सुमित्रा उससे कहेगी। वह कहता है कि वह बेला से नफरत करता है।
सुमित्रा बेला को चिढ़ाते हुए उसे बेवकूफ कहती है और कहती है कि वह सभी को मार डालेगी और उसका आरोप बेला पर डाल देगी। हवेली में विक्रांत इस बात से परेशान है कि उसने आरजे को मार डाला। विष उसे ढूंढ लेती है और उसे समझाने की कोशिश करती है। विक्रांत, विष से कहता है कि वह कुहू की बच्ची को मार डाले।
दूसरी तरफ युवी, बेला को यह विश्वास दिला देता है कि वही विक्रांत है और उसे अपने साथ ले जाता है। जब बेला जागती है तो वह खुद को एक टेंट में पाती है। वह वापस घर आती है और देखती है कि उसके कमरे से खून बह रहा है। वह माहिर के लिए परेशान होती है लेकिन वह देखती है कि विष जमीन पर पड़ी है। सभी लोग विष का कटी हुई हथेली देखकर चौंक जाते हैं और वह अपनी इस कंडिशन के लिए बेला को दोषी ठहराती है। इसके बाद वह कहती है कि बेला ने उससे माहिर को छीन लिया है और वह माहिर से प्यार करती है। आगे क्या होता है जानने के लिए जुड़े रहें नवभारत टाइम्स के साथ।