विवाद में घिरे पंड्या पर बोले कोहली, टीम पर फर्क नहीं, हमारे पास जडेजा हैं

सिडनी 
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर विवादित टिप्पणी के चलते बैन की आशंका से कैप्टन विराट कोहली बिलकुल भी परेशान नहीं है। टीम इंडिया के कप्तान ने शुक्रवार को इस बाबत पूछे जाने पर कहा कि वह पंड्या पर मैच बैन की आशंका को लेकर बहुत ज्यादा परेशान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारे रविंद्र जडेजा हैं, जो उनकी जगह ले सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत हासिल कर जश्न मना रही टीम इंडिया इन दिनों पंड्या और केएल राहुल की एक टीवी शो के दौरान महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते चर्चा में है। दोनों खिलाड़ियों पर दो मैच के प्रतिबंध की तलवार लटक रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए कोहली ने कहा, 'हमने भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक फिंगर स्पिनर और एक रिस्ट स्पिनर के साथ खेला था। ऐसे में यह अच्छी बात है कि ऐसी किसी भी स्थिति में जडेजा हमारे पास है।' 

कोहली ने कहा, 'इसलिए हम बहुत ज्यादा परेशान नहीं हैं क्योंकि आपके पास हमेशा ऐसी चीजें होती हैं, जो किसी भी स्थिति में बैलेंस बना सकें। इसके अलावा हम ऐसे प्लेयर्स को रखा है, जो बैट और बॉल से हमें किसी भी स्थिति में बैकअप दे सकें।' बता दें कि विराट कोहली ने इस विवाद से टीम को अलग करते हुए कहा है कि दोनों खिलाड़ियों की टिप्पणियों से टीम का कोई लेना-देना नहीं है। कोहली ने कहा, 'मैं यह नहीं मानता कि कॉम्बिनेशन में कुछ बदलाव करने से हमें कोई दिक्कत होगी। हम एक टीम के तौर पर अच्छी स्थिति में हैं और किसी भी कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकते हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *