विराट कोहली और मेरी कॉम का 2018 में रहा दबदबा, भारत को नए स्टार भी मिले

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से साल 2018 में भी विश्व क्रिकेट में दबदबा बनाए रखा और महिला मुक्केबाज एमसी मेरी कॉम ने नया इतिहास रचा जबकि बीते वर्ष भारतीय खेलों को नए और युवा स्टार भी मिले। बैडमिंटन कोर्ट पर पीवी सिंधु का लगातार अच्छा प्रदर्शन, भाला फेंक में लगातार सुधार करने की नीरज चोपड़ा की कोशिश और किशोर निशानेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 2018 में भारत के लिए काफी सकारात्मक पक्ष रहे। 
 
कई खेल वाली प्रतियोगिताओं में भारतीय खिलाड़ियों ने प्रभाव छोड़ा। ऐथलीटों ने कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और यूथ ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन किया। कभी कभी प्रशासनिक नाकामी और डोपिंग के मामले भी देखने को मिले लेकिन यह भारत की खेलों की चमक को फीका नहीं कर सके। 
 
क्रिकेट के मैदान पर साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में नतीजे काफी उत्साहवर्धक नहीं रहे लेकिन बल्लेबाज के रूप में कोहली दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण पिचों पर छाप छोड़ने में सफल रहे। उन्हें इस साल देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न भी दिया गया। साल भर हालांकि कई मौकों पर टीम संयोजन को लेकर उनके फैसलों पर सवाल उठे लेकिन ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी बरकरार रखकर भारतीय टीम साल का शानदार अंत करने में सफल रही। 

ऑस्ट्रेलिया को अपने मुख्य बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की कमी खली जिन्हें दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के लिए कैमरन बेनक्राफ्ट के साथ प्रतिबंधित किया गया। इस मामले के कुछ ही हफ्तों बाद ऑस्ट्रेलिया ने राष्ट्रमंडल खेलों की बेहतरीन मेजबानी की। भारत के लिए भी यह खेल यादगार रहे जिसने भारोत्तोलकों की बदौलत पदकों के मामले में अपना अब तक का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 
 
वेटलिफ्टिंग में भारतीय चुनौती की अगुआई विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने की जिन्हें कोहली के साथ खेल रत्न मिला। भारोत्तोलन को 16 साल के जेरेमी लालरिननुंगा के रूप में नया स्टार मिला जिन्होंने यूथ ओलिंपिक में गोल्ड जीता। 

रियो ओलिंपिक 2016 में फ्लॉप शो के बाद भारतीय निशानेबाजों ने 2018 में वापसी की। राष्ट्रमंडल खेलों में 16 साल की मनु भाकर और 15 साल के अनीश भानवाला स्वर्ण पदक विजेताओं में शामिल रहे। निशानेबाजों ने एशियाई खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मनु ने मायूस किया। 16 साल के सौरभ चौधरी और 15 साल के शार्दुल विहान सोने का तमगा जीतने में सफल रहे। मनु और चौधरी ने यूथ ओलिंपिक में भी स्वर्ण पदक जीते। 

निशानेबाजी में जहां युवाओं का दबदबा रहा वहीं मुक्केबाजी में 36 साल की तीन बच्चों की मां मेरी कॉम छाई रहीं जिन्होंने रेकॉर्ड छठा वर्ल्ड टाइटल जीतने के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों में भी गोल्ड जीता। 

बैडमिंटन में सिंधु ने 5 बड़े टूर्नमेंट के फाइनल में हार के बाद साल का अंत वर्ल्ड टूर फाइनल्स के खिताब के साथ किया जहां उन्होंने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताइ जू यिंग को हराकर खिताब जीता। साइना नेहवाल ने राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण जीतने के अलावा एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज हासिल किया। उन्होंने साथी बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप के साथ शादी कर अपने जीवन में नई पारी की शुरुआत की। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *