विमान में मोबाइल इंटरनेट सेवा देने पर आज होगी बैठक
नई दिल्ली
उड़ान और समुद्री यात्रा के दौरान मोबाइल इंटरनेट सेवा देने की रूपरेखा तय करने के लिए दूरसंचार विभाग शुक्रवार को टेलीकाम ऑपरेटरों, विमानन और शिपिंग कंपनियों के साथ बैठक करेगा।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उड़ान और समुद्री जहाज में मोबाइल सेवा (आईएफएमसी) देने के लिए सरकार को अब तक केवल दो कंपनियों ह्यूज इंडिया और टाटा टेलेनेट से आवेदन मिले हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और कंपनियां के आवेदन आएंगे। सरकार ने भारतीय सीमा के अंदर इन सेवाओं को मुहैया कराने के लिए नियमों को अधिसूचित कर दिया है।