विधायक रामपुकार सिंह बने प्रोटेम स्पीकर, गवर्नर आनंदी बेन ने दिलाई शपथ
रायपुर
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल के आनंदी बेन पटेल ने गुरुवार को राजभवन में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बतादें कि राम पुकार सिंह को 4 जनवरी से शुरू हो रहे पांचवीं विधानसभा के पहले सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है।
ऐसा है रामपुकार सिंह का राजनीतिक करियर
– रामपुकार सिंह आठवीं बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए।
– रामपुकार सिंह पहली बार वर्ष 1977 में निर्वाचन क्षेत्र पत्थलगांव से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित हुए।
– इसके बाद साल 1980, 1985, 1993 एवं 1998 में अविभाजित मध्य प्रदेश विधानसभा में लगातार इसी क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित हुए।
– इसके बाद रामपुकार छत्तीसगढ़ राज्य गठन उपरान्त 2000 से 2003 तक प्रथम विधानसभा के सदस्य रहे।
– वर्ष 2003-2008 में दूसरी विधानसभा में, 2008-2013 में तीसरी विधानसभा में और साल 2018 में पांचवी विधानसभा के लिए पुन: पत्थलगांव निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित हुए।