विधायक का अनोखा अंदाज, घोड़ी चढ़कर कर रहे गांव-गांव का दौरा
राजगढ़
मध्यप्रदेश के राजगढ़ के कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर उस वक्त अलग अंदाज में नजर आए जब वे सिर पर पगड़ी बांध ,गले मे फूलो का हार पहने दूल्हे की तरह घोड़े पर सवार होकर अपने क्षेत्र के गांव -गाँव में जाकर चुनाव में हुई उनकी जीत के लिए लोगों का आभार करने व लोगो की समस्याएं सुनने गाँव में पहुंचे। इस दौरान ऐसा लगा रहा था मानो कोई बारात निकल रही है। ग्रामीणों ने पहले से ही उनके आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी थीं। आगे आगे घोड़ी पर विधायक तो पीछे पीछे पूरे गाँव की जनता चल रही थी ।विधायक का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा तो डीजल पेट्रोल के दाम बढाये गए है , उसको ध्यान में रख कर वे घोड़े की सवारी कर रहे है ।।
राजगढ़ के बापू सिंह तंवर विधायक राजगढ़ ने बताया कि मेरा क्षेत्र है अत्यधिक पिछड़ा हुआ ,गांव में गलियां हैं सकड़ी है वह वाहन भी नहीं जा सकता है दूसरी बात, कि गांव वालों ने बड़े उत्साह से मुझे साथ दिया मुझे चुना मैंने इस बात को ध्यान में रखते हुए, की उनके पास इंजन है , डीजल और पेट्रोल के दाम बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं केंद्र सरकार द्वारा उसका एक संदेश देने के लिए गाड़ी अंदर जा नहीं सकती और पेट्रोल दूसरा डीजल पेट्रोल के दाम अधिक है इसलिए मैं घोड़े से गांव में उनकी समस्या सुनने घोड़े से निकला हूं, अभी तक मैं 30- 40 गांव का दौरा कर चुका हूं।