विजय गोयल ने झुग्गियों में की ‘ढोल बजाओ पोल खोलो’ अभियान की शुरुआत
नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री विजय गोयल रविवार दोपहर करोलबाग की दया बस्ती झुग्गी में पहुंचे और वहां 'ढोल बजाओ पोल खोलो अभियान' की शुरुआत की. उन्होंने सड़कों पर भरे गंदे पानी को मुद्दा बनाते हुए झुग्गी में रहने वाले लोगों के सामने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की नाकामियां गिनाई.
बीते दिनों केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने ढोल बजाओ कैंपेन की शुरुआत की थी. इस कैंपेन का मकसद है केजरीवाल सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ढोल बजाकर रखना. इस कैंपेन को वोट में सेंधमारी के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि ये कैंपेन अब झुग्गी बस्तियों तक पहुंच गया है.
'ढोल बजाओ पोल खोलो अभियान' में केंद्रीय मंत्री विजय गोयल अनोखे अंदाज में दिखे और कहीं सीढ़ी पर चढ़ गए तो कहीं चारपाई पर बैठ गए. जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो केजरीवाल सरकार के खिलाफ उन्होंने जमकर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि 'मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने वोटर झुग्गी वासियों के लिए भी कुछ नहीं किया. आज झुग्गियों में हालत बहुत खराब हैं.'
गोयल ने कहा कि झुग्गियों की हालत हमें खराब दिखी, बस्ती में जगह-जगह गंदा पानी सड़कों पर भरा था. बदबू चारों ओर थी और लोग बीमार थे.' दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश जेपी ने कहा कि 'मुख्यमंत्री केजरीवाल की यह पोल खुलती रहेगी क्योंकि यहां के लोग नरक का जीवन जी रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री जगह जगह जाकर लोगों को झूठ बोलकर बरगला रहे हैं कि उनके वोट काटे गए हैं, जबकि असलियत यह है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कॉल सेंटर लगा कर लोगों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश की है.'