वनडे सीरीज़ में लियोन, ख्वाजा, सिडल की वापसी

सिडनी
आॅफ स्पिनर नाथन लियोन, अनुभवी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा और मध्यम तेज़ गेंदबाज़ पीटर सिडल की 12 जनवरी से भारत के खिलाफ शुरू होने जा रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ के लिये 14 सदस्यीय आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया(सीए) के चयनकर्ताओं ने पांच खिलाड़यिों ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, डी आर्की शार्ट, बेन मैकडेरमोट और आॅलराउंडर एश्टन एगर को सीमित ओवर प्रारूप में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर किया गया है। भारत से मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में खेल रहे तेज़ गेंदबाजी तिकड़ी मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ के मद्देनज़र वनडे सीरीज़ में आराम दिया गया है। लियोन ने राष्ट्रीय वनडे टीम की ओर से आखिरी बार जून 2018 में खेला था जबकि ख्वाजा की भी दो वर्षाें के बाद टीम में वापसी हो रही है। राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि बदलाव के लिये टीम में व्यापक बदलाव करना जरूरी था। आस्ट्रेलिया को पिछले सत्र में दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज़ में 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी। होंस ने साथ ही बताया कि वनडे टीम का चयन इस वर्ष इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप के मद्देनज़र भी किया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वकप को ध्यान में रखते हुये हमने खिलाड़यिों का चयन किया है जो मैच में अलग अलग भूमिका निभा सकते हैं। भारत से आगामी वनडे सीरीज़ और भारत तथा यूएई के दौरे अहम हैं जो आगामी विश्वकप में खिताब का बचाव करने के लिये हमें सही टीम संयोजन चुनने में भी मदद करेंगे। तेज़ गेंदबाज़ सिडल की वापसी भी हैरानीभरा फैसला रहा जिन्होंने नवंबर 2010 में अपना आखिरी वनडे खेला था। हालांकि आस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज़ गेंदबाजों की अनुपस्थिति में सिडल को टीम में जगह मिली है। वह अन्य पेसरों जाए रिचर्डसन, जेसन बेहरेनड्रॉफ और बिली स्टेनलेक के साथ गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा बनेंगे।

होंस ने कहा कि हमें सिडल की वापसी से बहुत खुशी है जो 2010 के बाद पहली बार अपना मैच खेलेंगे। उन्होंने सफेद गेंद के अपने खेल में काफी सुधार दिखाया है और उनका चयन उनकी मेहनत और पेशेवर व्यवहार का नतीजा है। ख्वाजा की दो वर्ष के लंबे अर्से बाद टीम में वापसी हो रही है जबकि लियोन को दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ में बाहर किये जाने के बाद एगर की जगह शामिल किया गया है। टेस्ट खिलाड़ी मिशेल मार्श और पीटर हैंड्सकोंब को भी शामिल किया गया है जबकि आरोन फिंच कप्तानी करेंगे। चयनकर्ता ने कहा कि उस्मान अच्छे बल्लेबाज़ हैं और शीर्ष क्रम में उपयोगी है तथा पीटर न केवल बढ़िया स्पिनर हैं बल्कि बल्लेबाज़ी में भी वह रन गति संभाल सकते हैं। मिशेल से हमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी में आॅलराउंड विकल्प मिलता है। आस्ट्रेलिया और भारत के बीच 12 जनवरी से सिडनी में तीन वनडे की सीरीज़ शुरू होगी तथा बाकी दो मैच एडिलेड और मेलबोर्न में खेले जाएंगे।

टीम इस प्रकार है
आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोंब,ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श, एलेक्स कारी, जाए रिचर्डसन, बिली स्टेनलेक, जेसन बेहरेनड्रॉफ, पीटर सिडल, नाथन लियोन, एडम जम्पा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *