लोकसभा चुनाव के लिए पैनल में रखे इन नेताओं के नाम, दिल्ली से लगेगी अंतिम मुहर

भोपाल
मध्यप्रदेश  में विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव की जंग के लिए कमर कस चुकी है। पार्टी अपनी जीत के सिलसिले को बदस्तूर जारी रखने के लिए तमाम रणनीति पर काम कर रही है। इस क्रम में लोकसभा प्रभारियों ने भी पार्टी निर्देशानुसार नामों का पैनल पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दिया है। 

पैनल में वर्तमान मंत्री और कुछ दिग्गज नेता शामिल है। साथ ही उन्हें भी शामिल किया गया है जो विधानसभा चुनाव में जीत की कगार पर रहे। पार्टी का लक्ष्य 24 सीटों का है, ताकी इन सीटों का केन्द्र में सरकार बनाने में सपोर्ट मिल सके।हालांकि पार्टी द्वारा अन्य सर्वे भी करवाए गए है ताकी क्षेत्रों की स्थिति को भांपा जा सके। वही पार्टी विधानसभा चुनाव के दौरान हुई गलतियों को भी दोहराना नही चाहती, इसलिए पार्टी ने प्रभारियों से पैनल तैयार करने को कहा था।इसमें ज्यादातर सीटों पर दो से तीन नाम का पैनल है।  अब पार्टी हाईकमान को फैसला करना है कि वो किस सीट पर किस उम्मीदवार को उतारेगी।

पैनल में इन सीटों से इन नेताओं के नाम शामिल

  1. गुना – ज्योतिरादित्य सिंधिया
  2. रतलाम – कांतिलाल भूरिया
  3. छिंदवाड़ा – नकुल नाथ(कमलनाथ का बेटा)
  4. -खंडवा – अरुण यादव
  5. -भोपाल-दिग्विजय सिंह, सुरेंद्र सिंह ठाकुर
  6. इंदौर- जीतू पटवारी, सत्यनारायण पटेल, पंकज संघवी, अर्चना जायसवाल, प्रीति अग्निहोत्री
  7. राजगढ़ – दिग्विजय सिंह, शिव नारायण मीणा
  8. होशंगाबाद – रामेश्वर नीखरा, सुरेश पचौरी,राजकुमार पटेल, आशुतोष राणा
  9. विदिशा – प्रताप भानु शर्मा, निशंक जैन, शैलेंद्र पटेल
  10. ग्वालियर – ज्योतिरादित्य सिंधिया, अशोक सिंह, मोहन सिंह राठौर
  11. मुरैना – रामनिवास रावत, मनोज पाल
  12. भिंड – महेंद्र सिंह बौद्ध, कमलापत आर्य
  13. सागर – प्रभु सिंह, अरुणोदय चौबे, नरेश जैन
  14. खजुराहो – चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, राजा पटेरिया
  15. सीधी – अजय सिंह
  16. सतना – राजेंद्र सिंह
  17. दमोह – मुकेश नायक
  18. टीकमगढ़ – सुरेंद्र चौधरी, शशि कर्णावत
  19. देवास – पवन वर्मा
  20. बैतूल – अजय शाह, सुखदेव पांसे
  21. मंदसौर – विपिन जैन,मीनाक्षी नटराजन
  22. जबलपुर – शरद यादव (लोकतांत्रिक जनता दल) का नाम शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *