लियोन बोले- भारत को इतनी आसानी से नहीं देंगे आखिरी 2 विकेट

मेलबर्न            
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हार की कगार पर खड़े ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने पहली पारी में खराब प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों का बचाव करते हुए कहा, ‘उन्हें जल्द ही सफलता मिलने वाली है.’ जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शनिवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 258 रनों पर आठ विकेट गंवा दिए थे. साथ ही उन्होंने कहा है कि टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत को हम आसानी से विकेट नहीं देने वाले.

उन्होंने कहा ‘हम विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर रहे हैं. मैंने जो भारतीय गेंदबाजी देखी है उसमें यह सर्वश्रेष्ठ है. वे (बल्लेबाज) निराश हैं, लेकिन मुझे पता है वे कितनी मेहनत कर रहे हैं. उन्हें जल्द ही सफलता मिलने वाली है.’ भारतीय टीम ने पहली पारी सात विकेट पर 443 रनों पर घोषित की थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रनों पर सिमट गई.

उन्होंने कहा, ‘मैं एरॉन फिंच का काफी बड़ा समर्थक हूं. वह मेहनत कर रहा है और नेट पर काफी समय बिता रहा है. हमने उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में विश्व स्तरीय बल्लेबाज की तरह देखा है. वह किसी अन्य बल्लेबाज की तरह निराश है.’

दूसरी पारी में भी टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और एक समय टीम ने 176 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे. पैट कमिंस हालांकि एक छोर पर डटे रहे और मैच को आखिरी दिन तक खींचने में सफल रहे. उन्होंने कहा,‘वह शानदार युवा है और उससे भी बेहतर क्रिकेटर. उसे करियर में लंबा सफर तय करना है.’

लियोन ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की, जिन्होंने मैच में आठ विकेट चटकाए हैं और वह भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज बन कर उभरे है. उन्होंने हालांकि कहा कि रविवार को अंतिम दो विकेट के लिए हम भारत से कड़ी मेहनत करवाएंगे.

उन्होंने कहा, ‘बुमराह की गति काफी तेज है और वह धीमी गेंदों से काफी अच्छे से मिश्रण करते हैं, वह विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और उनके पास हर तरह का विकल्प है. इसलिए वह इस समय शीर्ष पर हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *