लिपिकों का ग्रेड पे बढ़ाने, संविदाकर्मियों को नियमित करें: मंत्री पीसी शर्मा  

भोपाल
विधि एवं विधायी कार्य तथा मुख्यमंत्री से संबद्ध मामलों के मंत्री पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को लिपिकों का ग्रेड पे बढ़ाने और शिक्षकों के समान वेतन तय करने तथा संविदा कर्मियों के नियमितिकरण को लेकर नोटशीट लिखी है। लिपिकों के वेतन में वृद्धि का प्रस्ताव कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में भी किया है। साथ ही चुनाव के पहले संविदा कर्मियों को भी नियमितिकरण का आश्वासन दिया गया था।

मंत्री शर्मा ने मुख्यमंत्री नाथ को भेजे प्रस्ताव में कहा है कि मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के संरक्षक सुधीर नायक  और प्रांताध्यक्ष मनोज वाजपेयी ने कांग्रेस के वचन पत्र के आधार पर सुविधाओं की मांग का पत्र सौंपा है। इसमें मांग की गई है कि कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल बिन्दु लिपिकों को शिक्षकों के समान वेतनमान/ग्रेड पे देने का क्रियान्वयन किया जाए। साथ ही लिपिकों के ग्रेड पे उन्नयन के साथ रमेश चंद्र शर्मा समिति की लिपिक हितैषी सिफारिशों को लागू करने के लिए भी मांग की गई है। इसके आधार पर सीएम से मिले मार्गदर्शन के आधार पर कार्यवाही के लिए अनुरोध किया गया है। 

मप्र संविदा कर्मचारी एवं अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष रमेश राठौर के पत्र के बाद मुख्यमंत्री को भेजी नोटशीट में मंत्री शर्मा ने लिखा है कि प्रदेश के सभी विभागों, परियोजनाओं, निगम मंडलों, स्वशासी संस्थाओं, बोर्ड में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों को नियमित किए जाने से वित्तीय भार नहीं आएगा। मंत्री ने इसके आधार पर सीएम से अनुरोध किया है कि आगे की कार्यवाही के लिए निर्देशित करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *