ला पेगासस इंडिया को अर्जेंटीना आल स्टार ने 13-10 से हराया
जोधपुर
अर्जेंटीना आल स्टार टीम ने शनिवार को पहले पोलो टेस्ट में ला पेगासस इंडिया टीम को नजदीकी मुकाबले में 13-10 से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। जोधपुर पोलो मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने छह चक्कर के इस मुकाबले में पहले चक्कर की समाप्ति पर बढ़त बनायी थी लेकिन मेहमान टीम ने वापसी करते हुए अंत में जीत अपने नाम की। अर्जेंटीना की तरफ से 16 साल के उभरते स्टार इग्नेसियो आर्बेलबाईड छह गोल के साथ स्टार साबित हुए जबकि भारतीय टीम की तरफ से ध्रुव पाल गोदारा ने चार गोल किये। इस पोलो सीरीज के शेष दो टेस्ट 5 तथा।2 जनवरी को दिल्ली के जयपुर पोलो मैदान में खेले जाएंगे। अर्जेंटीना टीम इसके अलावा गुरुग्राम में 11 जनवरी को अम्बेसेडर कप प्रदर्शनी मैच भी खेलेगी।