रोहित दानू के गोल से इंडियन एरोज ने आइजोल को 1-0 से हराया
आइजोल
इंडियन एरोज ने युवा खिलाड़ी रोहित दानू के एकमात्र गोल से शनिवार को यहां हीरो आई लीग फुटबाल प्रतियोगिता में मेजबान और पूर्व चैम्पियन आइजोल एफसी पर 1-0 से जीत दर्ज की। इस गोल की बदौलत दानू आई लीग में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गये और टीम के साथी जितें्रद ंिसह को पीछे छोड़ने में सफल रहे। वह अभी 16 साल पांच महीने और 27 दिन के हैं, उन्होंने 14वें मिनट में यह गोल दागा। इस जीत से एरोज की टीम अंक तालिका में नौंवे स्थान पर पहुंच गयी जबकि मेजान आइजोल दसवें स्थान पर खिसक गयी। इंडियन एरोज के अनवर अली को मैन आफ द मैच चुना गया।