रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम की बराबरी करने की चाहत से प्रेरणा मिली: नोवाक जोकोविच
मेलबर्न
आॅस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीतने वाले नोवाक जोकोविच ने सोमवार को कहा कि उन्हें स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी करने चाहत से उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली। जोकोविच ने रविवार को रिकार्ड सातवां आॅस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता। विम्बलडन और यूएस ओपन के बाद यह उनका लगातार तीसरा ग्रैडस्लैम खिताब है। फाइनल में उन्होंने रफेल नडाल को दो घंटे तक चले मैच में 6-3, 6-2, 6-3 से शिकस्त दी। विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी ने कहा कि फेडरर के रिकार्ड की बराबरी करने की सोच से उन्हें प्रेरणा मिली लेकिन फिर बाद में उन्होंने बराबरी करने का ख्याल छोड दिया क्योंकि वह ‘काफी आगे’ है। उन्होंने कहा कि मुझे पता है जिस खेल को आप चाहते है उसमें इतिहास बनाना खास होता है। जाहिर है इससे मुझे प्रेरणा मिलती है। जोकोविच ने कहा कि मेरी प्राथमिकता ग्रैंडस्लैम और एटीपी के बड़े टूर्नामेंटों में खेलना है।