रेड अलर्ट जारी, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, भारी बारिश से बेहाल मुंबई का और होगा बुरा हाल

नई दिल्ली 
 मुंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश से बुधवार ने न सिर्फ मायानगरी की रफ्तार रोक दी, बल्कि मुंबईकरों के जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। लगातार हो रही बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया जिस कारण कुछ लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, कई विमानों के परिचालन में विलंब हुआ और यातायात की समस्या हुई। तेज बारिश से मुंबई का बुरा हाल हो गया। बारिश की वजह से ही बुधवार को स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया गया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मुंबई में अगले 24 घंटों में मुंबई और इसके आस-पास के इलाकों में तेज बारिश का अनुमान जताया है और 'रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। मंगलवार से शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन बुधवार को आंशिक रूप से प्रभावित रहा। हवाई अड्डे से लगभग 20 उड़ानें रद्द हो गईं और 280 अन्य उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। मुंबई में सड़कों पर पानी ही पानी दिख रहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *