रीना और प्रदीप तोमर बने ‘बॉर्न टू रन’ हाफ मैराथन के विजेता
नयी दिल्ली
प्रदीप तोमर और रीना रविवार को यहां के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम आयोजित हुई पहली ‘बोर्न टू रन’ हाफ मैराथन में क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग के विजेता बने। प्रदीप ने 21.1 किलोमीटर की दौड़ को एक घंटे आठ मिनट और 57 सेकंड में पूरा कर रामपाल (एक घंटे नौ मिनट और 16 सेकंड) और सतेन्द्र (एक घंटे नौ मिनट और 21 सेकंड) को पछाड़ा। रीना महिलाओं के वर्ग में एक घंटे 31 मिनट और तीन सेकंड के समय में दौड़ पूरी कर अव्वल रही। निधि दूसरे और भारती तीसरे स्थान पर रही। हाफ मैराथन के साथ पुरूष और महिला वर्ग में 10 और पांच किलोमीटर की दौड़ को भी आयोजित किया गया था। इस मौके पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और 103 वर्ष की घावक मन कौर भी मौजूद थीं।