राहुल गांधी पर जितेंद्र सिंह का पलटवार, उन्हें अच्छा लगने के लिए नहीं हटाया आर्टिकल 370

 
नई दिल्ली 

जम्मू-कश्मीर में अशांति के राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जवाब देते हुए कहा है कि सूबे में शांति है और अब धीरे-धीरे धारा 144 हटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के आम लोग आर्टिकल 370 हटाए जाने का जश्न मना रहे हैं। ईद की पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि हर साल के मुकाबले इस बार ईद पर काफी अच्छा और शांतिपूर्ण माहौल है। 
आर्टिकल 370 हटाने के फैसले पर राहुल गांधी की ओर से सवाल उठाए जाने पर भी उन्होंने तीखा पलटवार किया। जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह फैसला राहुल गांधी के कानों को सुनने में अच्छा लगे, इसलिए नहीं किया गया है। राहुल गांधी और उनके सहयोगी उन लोगों में से हैं, जिन्होंने कश्मीर में अनिश्चितता का माहौल पैदा किया और डर फैलाया।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने शनिवार रात को पार्टी की कार्यसमिति की बैठक के बाद कहा था कि जम्मू-कश्मीर में लोग मर रहे हैं। सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। राहुल ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के बारे में कई खबरें आ रही हैं। वहां लोग मर रहे हैं। सरकार को वहां की स्थिति के बारे में जवाब देना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *