रायपुर रेलवे मंडल ने चलाया स्वच्छता ही सेवा अभियान
रायपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल 11 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चला रहा है जिसके तहत पहले दिन, बुधवार को रायपुर रेलवे स्टेशन व उसके आसपास के क्षेत्र से 50 माइक्रोन से कम मोटाई वाली प्लास्टिक को पूर्णता प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया। वहीं स्टेशन के आसपास पड़े हुए कचरों को एकत्र कर डस्टबिन में डाला गया।
बुधवार को प्रात 8 बजे मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल किशोर ने अपने अधिकारियों के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत रायपुर रेलवे स्टेशन में सफाई करके किया। इस दौरन रेलवे के सफाई कर्मी व स्काउट गाइड की टीम उनके साथ पूरे समय तक उपस्थित थे। उन्होंने सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्काउट गाइड टीम द्वारा प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक यात्रियों की जन जागरूकता के लिए प्रस्तुत किया गया। स्टेशन परिसर से एक रैली निकाली गई जिसमें स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिवशंकर लकरा सहित रायपुर रेल मंडल के संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, सुपरवाइजर, सफाईकर्मी, स्काउट गाइड के सदस्य उपस्थित थे।