रायपुर में ACB-EOW की संयुक्त कार्रवाई, PWD और चिप्स कार्यालय में मारा छापा

बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में ई-टेंडरिंग में गड़बड़ी मामले में ईओडब्ल्यू ने गुरुवार को दबिश दी है. ईओडब्ल्यू की टीम ने चिप्प्स व पीडब्ल्यूडी से जुड़े अधिकारियों के निवास पर भी दबिश दी है. ई-टेंडरिंग में गड़बड़ी मामले की जांच के लिए ईओडब्ल्यू को जिम्मा सौंपा है. प्रदेश की भूपेश सरकार ने कैग की रिपोर्ट को आधार कर जांच की जिम्मेदारी ईओडब्ल्यू को दी है. आज चिप्स से जुड़े अधिकारियों के निवास पर ईओडब्ल्यू की दबिश के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार में बड़ी गड़बड़ियां होने के संकेत कैग ने बीते विधानसभा सत्र में अपनी रिपोर्ट में दिए थे. कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल (कैग) ने अपनी रिपोर्ट पेश की थी. इसमें रमन सरकार के तीसरे कार्यकाल में ई-टें​डरिंग प्रक्रिया में बड़ी गड़बड़ी किए जाने का खुलासा किया था.

कैग की रिपोर्ट में बताया गया था कि 4 हजार 601 करोड़ रुपये के टेंडर में गड़बड़ी की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक 17 विभागों के अधिकारियों द्वारा 4 हजार 601 करोड़ के टेंडर में 74 ऐसे कम्प्यूटर का इस्तेमाल निविदा अपलोड करने के लिए किया गया था, जिनका इस्तेमाल वापस उन्हीं टेंडरों को भरने के लिए भी किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *