राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं, चुनाव केवल विकास के मुद्दे पर हो, चिराग पासवान की BJP की नसीहत
पटना
लोकसभा चुनावों से पहले बिहार की सियासत में बयानबाजी का दौर जारी है। जहां एक तरफ विपक्ष सत्तापक्ष को घेरने का कोई भी मौका गंवा नहीं रहा है वहीं दूसरी तरफ भाजपा की सहयोगी पार्टियां भी कई मुद्दों पर उन्हें आईना दिखाने का काम कर रही हैं।
लोजपा सांसद चिराग पासवान ने भाजपा को सलाह देते हुए कहा कि राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं। चुनाव केवल विकास के मुद्दे पर ही लड़ा जाए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा चुनावों के वक्त कहां से आ जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर को चुनावी मुद्दा बनाने के कारण एनडीए को नुकसान हो सकता है।
पासवान ने कहा कि राम मंदिर मुद्दा उनका एजेंडा कभी नहीं रहा और ना रहेगा। उन्होंने किसान, रोजगार और विकास के मुद्दे को अपनी पहली प्राथमिकता बताया। सांसद ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा को विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहिए इससे हमें 40 में से 35 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल होगी। इससे पहले भी चिराग पासवान नोटबंदी पर सवाल खड़े करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोल चुके हैं।