रामविलास पासवान का ऐलान- वह हाजीपुर से नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
पटना
आगामी लोकसभा चुनावों के चलते बिहार की सियासत में उथल-पुथल मची हुई है। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि वह हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने राज्यसभा जाने की बात कही।
रामविलास पासवान ने कहा कि मेरी चुनावी राजनीति को 50 साल पूरे हो गए हैं इसलिए अब मैंने राज्यसभा जाने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह राजनीति से रिटायर नहीं हो रहे हैं। हाजीपुर से कौन चुनाव लड़ेगा इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसका फैसला संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे।
वहीं चिराग पासवान ने कहा है कि जल्द ही घटक दलों के खाते में गई सीटों का चयन हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा यह तय है कि लोजपा कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी इस बात का फैसला होना बाकी है कि कौन सा उम्मीदवार किस सीट से चुनाव लड़ेगा। गौरतलब है कि बिहार में भाजपा और जदयू ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है वहीं लोजपा के हिस्से में सात सीटें आई हैं।