राबड़ी देवी को बर्थ डे विश करने पहुंचे तेजप्रताप यादव, बंद कमरे में हुई मां-बेटे की मुलाकात
पटना
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव नए साल पर अपनी मां राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी मां को बर्थ डे भी विश किया. दोनों की ये मुलाकात तेजस्वी यादव के पटना स्थित सरकारी आवास पर हो रही है. तेजस्वी यादव पटना के पांच देशरत्न मार्ग में रहते हैं जहां बंद कमरे में राबड़ी और तेजप्रताप के बीच मुलाकात हो रही है. हालांकि इस मुलाकात से तेजस्वी ने खुद को दूर रखा है.
तलाक प्रकरण के बाद से ये दूसरा मौका है जब तेजप्रताप यादव की मुलाकात अपनी मां से होगी. इससे पहले दोनों की मुलाकात अपने रिश्तेदार के घर हुई शादी में हुई थी. तेजप्रताप अपनी पत्नी के साथ तलाक की अर्जी फाइल करने के बाद से ही घर छोड़ चुके हैं. वो पटना में अलग बंगले में रह रहे हैं. नए साल के शुरुआत में दोनों की मुलाकात लालू परिवार के लिए अहम मानी जा रही है.
घर में हुए विवाद के बाद से दोनों भाइयों के बीच मनमुटाव जारी है लेकिन दोनों सिरे से इस बात को नकारते हैं. नए साल के पहले दिन राबड़ी-तेजप्रताप की मुलाकात क्या रंग लाती है ये देखना दिलचस्प होगा.