राफेल पर आज फिर संसद में आर-पार, राहुल बोले- मोदी की होगी ‘ओपन बुक परीक्षा’
नई दिल्ली
चुनावी साल 2019 की शुरुआत राजनीतिक रूप से धमाकेदार हुई है. लोकसभा में बुधवार को हुई राफेल विमान सौदे पर बहस हुई, इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच जबरदस्त जुबानी जंग हुई. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली बहस की चुनौती दी, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मेरे से सिर्फ 20 मिनट के लिए राफेल सौदे पर बहस कर लें.
गुरुवार को एक बार फिर लोकसभा में राफेल मुद्दे पर बहस होनी है, सरकार आज कांग्रेस के आरोपों का जवाब दे सकती है. इसके लिए कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों व्हिप जारी किया है और सदन में मौजूद रहने को कहा है. राहुल गांधी ने बुधवार को संसद में भाषण देने के बाद शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. जिसमें उन्होंने चुनौती दी कि गुरुवार को प्रधानमंत्री की सदन में राफेल सौदे पर ‘ओपन बुक परीक्षा’ का सामना करना होगा.
राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि इस परीक्षा में वह खुद आएंगे या फिर किसी और को भेजेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर चार सवाल भी ट्वीट किए. ये हैं राहुल गांधी के चार सवाल…
1: 126 की जगह 36 विमानों की जरूरत क्यों?
2: 560 करोड़ रुपये प्रति विमान की जगह 1600 करोड़ रुपये क्यों?
3: मोदी जी, कृपया हमें बताइए कि पर्रिकर जी राफेल फाइल अपने बेडरूम में क्यों रखते हैं और इसमें क्या है?
4: ‘एचएएल’ की जगह ‘एए’ क्यों? क्या वह (मोदी) आएंगे या प्रतिनिधि भेजेंगे?’’
आपको बता दें कि बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और वित्त मंत्री अरुण जेटली में जुबानी जंग हुई. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए और उन्होंने राफेल विमान सौदे में गड़बड़ी का आरोप लगाया. जिसका वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जवाब देते हुए राहुल गांधी को झूठा करार दिया.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौदे की प्रक्रिया बदली है और एयरफोर्स ने इसका विरोध किया था. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहस की चेतावनी दी.