राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मैराथन के विजेता खिलाड़ियों को दिए पुरस्कार
रायपुर
राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल आज कोरबा जिले के ग्राम झगरहा में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मैराथन के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने मैराथन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते कहा कि नियमित अभ्यास और कड़ी मेहनत करने वाले खिलाड़ियों को एक दिन बड़ी सफलता भी हासिल होती है।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मैराथन के समापन कार्यक्रम में कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री बंशीलाल महतो, कोरबा के कलेक्टर श्री मोहम्मद कैसर अब्दुल हक, पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह मीणा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।