राजस्थान: सर्दी का सितम जारी, 11 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे
जयपुर
राजस्थान के अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में शीतलहर और कड़ाके की सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। राज्य में 11 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 0.8 डिग्री सेल्सियस, माउंट आबू में 1.0 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 1.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 2.5 डिग्री सेल्सियस, चुरू में 2.9 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर-वनस्थली में 3.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 4.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 4.3 डिग्री सेल्सियस, ऐरनपुरा रोड में 4.6 डिग्री सेल्सियस, सवाईमाधोपुर-जयपुर में 5.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
इसके अलावा कोटा में 5.3 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 6.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 7.3 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर-बीकानेर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 9.6 डिग्री सेल्सियस और फलौदी में 11.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, भरतपुर, कोटा, सीकर, सिरोही, टोंक, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में शीतलहर और पाला पड़ने की चेतावनी जारी की है।