राजनीति के क्षेत्र में उदाहरण हैं अटलजी-कमलनाथ
भोपाल
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति के क्षेत्र में उदाहरण हैं। देश की राजनीति को उन्होंने नई दिशा दी है। वे नेता नहीं समाज सेवक थे। हर वर्ग का व्यक्ति उन्हें चाहता था। मैं उन्हें तब से जानता हूं जब राजनीति में नहीं था। वर्ष 1974 में मेरी उनसे पहली मुलाकात हुई थी तब मेरा राजनीति से कोई वास्ता नहीं था।
विधानसभा में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर उल्लेख के दौरान उन्हें याद करते हुए सीएम नाथ ने कहा कि जब मैं पर्यावरण मंत्री था और 14 जुलाई 1992 को शिखर सम्मेलन में शामिल होकर विदेश से लौटकर लोकसभा पहुंचा तो विपक्ष के नेता रहे अटलजी ने कहा था कि भारत का पक्ष विदेश में मैंने बहुत अच्छे से रखा, मैंने बहुत अच्छा काम किया है। मैं इसके बाद उनसे मिलने गया तो उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहकर सिर्फ बुराई ही नहीं की जाती। उन्होंने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के कामों को भी याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।