राजनीतिक दलों ने बुलाई बैठक, जम्मू-कश्मीर में सरकार के एक्शन से खलबली
कश्मीर
आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सुरक्षा एडवाइजरी जारी करते हुए अमरनाथ यात्रा को रोक दिया है और सभी पर्यटकों को जल्द से जल्द घाटी छोड़ने को कहा गया है. सुरक्षा से जुड़े बदले हालात को देखते हुए राज्य की प्रमुख पार्टियों ने आपात बैठक बुलाई है.
खुफिया सूत्रों से मिली आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए राज्य की प्रमुख पार्टियों ने पीडीपी, एनसी और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट ने आपातकालीन बैठक बुलाई. सभी पार्टियों ने इस बैठक के लिए अपने प्रतिनिधि भेजे.
इस बीच पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आप एकमात्र मुस्लिमबहुल राज्य का प्यार जीतने में नाकाम रहे जिसने धार्मिक स्तर पर जाने के बजाए सेकुलर भारत को पसंद किया.
दरअसल, जम्मू कश्मीर प्रशासन में सुरक्षा कारणों के चलते अमरनाथ यात्रा को रोक दिया है. इसको लेकर एक एजवाइजरी भी जारी की गई है. वहीं हाल ही में केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती भी की है.