राजनांदगांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में सामान बरामद
रायपुर
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव जिले से करीब 105 किलोमीटर दूर मानपुर के अंतर्गत बुकमरका के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। जिसमें पुलिस और नक्सलियों के द्वारा फायरिंग जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग में जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस के जवानों के जवाबी हमले के बाद नक्सली अपना कैंप छोडकऱ भागने को मजबूर हो गए। जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया है। राजनांदगांव के डीआरजी और एसटीएफ ने खुद मामले की पुष्ठि की है।
बरामद हुए ये सामान
पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए इस मुठभेड़ में जवानों ने भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया है। जिसमें खाने का सामान, सब्जियां, तारें-रस्सियां और भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी जब्त किया है। पुलिस ने सारे जब्त किए वस्तुओं के नष्ट कर दिया है।