राजधानी में नई ट्रिक्स आजमा रहे पॉकेटमार, ऐसे रहें सावधान
नई दिल्ली
पहाड़गंज, नबी करीम, करोलबाग जैसे इलाकों में बाहर से आए लोगों को पॉकेटमार लगातार निशाना बना रहे हैं। दो दिन पहले दो पाकिस्तानियों से कंधा टकराकर मोबाइल चोरी की वारदात सुलझी भी नहीं कि अब एक और नई ट्रिक वाला केस पहाड़गंज में दर्ज हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, पंजाब से दिल्ली आए प्रॉजेक्ट मैनेजर दयाल चंद से बड़े ही शातिराना तरीके से पहाड़गंज में लूटपाट हुई। वह पहाड़गंज के आराकशां रोड स्थित एक होटल में ठहरे थे। 13 दिसंबर को वह होटल से बाहर घूमने निकले। इसी दौरान आराकशां रोड पर मदर डेयरी के सामने राह चलते उनसे एक शख्स पहले तो टकराया। फिर यह कहते हुए उलझ पड़ा कि तुमने चलते हुए बूट मारा है। इतने में वो नीचे झुका और बोला कि मैं आपके पांव पकड़ लूं। इतना कहते हुए उसने पैरों को पकड़ लिया और झटके से खींच लिया। जोर का झटका लगने पर वह गिर गए। उसके बाद आरोपी ने धक्कामुक्की करते हुए हाथापाई की। कुछ सेकंड बाद ही आरोपी वहां से बिना कुछ कहे भाग गया।
तभी दयाशंकर को एक शख्स ने बताया कि आपकी जेब से कुछ निकालकर भागा है। पैंट की जेब चेक की तो उसमें 25 हजार कैश व अन्य सामान गायब था। जब उसे पकड़ने पीछे भागे, आरोपी शख्स के पास एक स्कूटी आई और उस पर बैठकर भाग गया। मामले की शिकायत लेकर थाने में दी। पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर पास ही एक होटल की सीसीटीवी फुटेज चेक की। जिसमें एक शख्स व उसके दो साथी स्कूटी पर दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल नबी करीम पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
नाबालिगों के दिहाड़ी पर रखकर करवा रहे लूट
पुलिस अफसर के मुताबिक, पॉकेटमार अब नई ट्रिक के साथ सिर्फ भीड़भाड़ वाले मार्केट में घूम रहे हैं। बाजार में टकराना, सॉरी बोलना, ध्यान भटकाना जैसे काम में वे माहिर हैं। वारदात के समय एक से अधिक होते हैं। अधिकतर लोगों को इन पर शक भी नहीं होता। कई बार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पहचाने गए। पकड़े गए। इनके टारगेट पर सिर्फ मोबाइल व पर्स होता है। इनका एरिया जाना पहचाना है। जाने आने व भागने के सारे रास्ते मालूम हैं। इनमें अधिकतर नाबालिग हैं और पहाड़गंज की अचोट बस्ती, अमरपुरी जैसे इलाके में रहते हैं।
इससे पहले ठक-ठक गिरोह सक्रिय था। दरअसल, जांच में कुछ सुराग हाथ लगे हैं, मसलन नाबालिगों को दिहाड़ी पर रखा जा रहा है। उन्हें नई ट्रिक के साथ मार्केट में उतारा जा रहा है। इनमें त्रिचिपल्ली वाला गैंग भी है। भीकाजी कामा प्लेस चौराहा, दरियागंज रेड लाइट के पास, कनॉट प्लेस इलाके में हनुमान मंदिर, पहाड़गंज थाने के पास, करोल बाग इलाके में अजमल खां रोड पर और कृष्णा नगर लाल क्वॉर्टर के पास का चौराहा शामिल है।
क्या कर रही है पुलिस
पुलिस ने ऐसे गिरोहों के बदमाशों पर नजर रखने के लिए मुख्य ठिकानों की पहचान कर वहां सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। इलाके की असोसिएशन से संपर्क कर इनकी पहचान की जा रही है। इसके अलावा वहां लगे सीसीटीवी फुटेज व लोकल मुखबिरों से भी मदद ली जा रही है।