रागिनी ने यूएस किड्स गोल्फ इंडिया टूर का कोलकाता चरण जीता
कोलकाता
दिल्ली की गोल्फर रागिनी नावेत ने होल इन वन शाट के साथ सृंजिनी मुखर्जी को हराकर गुरुवार को यहां यूएस किड्स गोल्फ इंडिया टूर 2018-19 के कोलकाता चरण का 12-14 आयु वर्ग का खिताब जीता। जॉयसूर्जो डे (लडकों के 15 से 18 वर्ष) और रामायुश राय (लड़कों के 13 से 14 वर्ष) ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया और अपने वर्गों में तालिका में शीर्ष पर रहे। चैतन्य पांडे लड़कों के सात वर्ष तक के वर्ग में और अर्शवंत श्रीवास्तव लडक़ों के नौ वर्ष तक के वर्ग में विजेता बने।