रणबीर-आलिया ही नहीं साल 2019 में ये सेलेब्स भी कर सकते हैं शादी

 
नई दिल्ली
        
साल 2018 बॉलीवुड की कुछ सबसे बड़ी शादियों के नाम रहा. साल के आखिरी तक एक्टर जहां दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह का दामन थाम लिया वहीं प्रियंका चोपड़ा भी निक जोनस के साथ 7 फेरे लेकर उनकी हो गईं. इसके अलावा अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी ने भी पीरामल परिवार के बेटे आनंद पीरामल से शादी कर ली.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी जहां सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हुई वहीं नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अचानक शादी की तस्वीरें जारी करके सभी को सरप्राइज कर दिया. बॉलीवुड कपल्स पर नजर डालें तो पता चलता है कि साल 2019 में भी कई सेलेब्स एक दूसरे के हो सकते हैं. आइए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में जो इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
 
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर-

इस सेलेब्रिटी कपल के साल 2019 में शादी करने की सबसे प्रबल संभावनाएं हैं. ये जोड़ा न सिर्फ एक दूसरे के काफी करीब है बल्कि इनके परिवारों ने भी एक दूसरे से मिलना जुलना शुरू कर दिया है. रणबीर एक टीवी चैनल पर यह साफ तौर पर कह चुके हैं कि वह शादी करना चाहते हैं. उधर आलिया ने भी काफी वक्त पहले कॉफी विद करण पर कहा था कि वह रणबीर से शादी करना चाहती हैं.

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी-

साल भर इन दोनों के ब्रेकअप और पैचअप की खबरें आती रहीं. हालांकि बावजूद इन सभी खबरों के टाइगर और दिशा लगातार साथ में नजर आते रहे. यह यंग कपल भी साल 2019 में शादी कर सकता है. हां, इस मामले में फर्क इतना जरूर है कि रणबीर-आलिया की तरह इन दोनों एक्टर्स ने कभी भी लाइमलाइट में आकर अपने प्यार को स्वीकार नहीं किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *