रणजी ट्रॉफी: बंगाल और दिल्ली के बीच देखने को मिलेगा दिलचस्प मुकाबला

कोलकाता
मेजबान बंगाल की टीम रविवार को जब रणजी ट्राफी ग्रुप बी के मुकाबले में आत्मविश्वास से भरी दिल्ली से भिड़ेगी तो उसकी कोशिश अपने स्पिन गेंदबाजों की बदौलत जीत दर्ज करने पर लगी होगी। बंगाल की टीम 16 अंक से ग्रुप तालिका में चौथे स्थान पर है जबकि दिल्ली (13) पिछले दौर में मध्य प्रदेश पर नौ विकेट की जीत से सातवें स्थान पर पहुंच गयी। ए और बी ग्रुप से मिलाकर पांच टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी और इसके लिये अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिये दोनों टीमों के लिये इस मैच में जीत दर्ज करना निहायती जरूरी होगा। बंगाल ने पिछले मैचों के विपरीत इस बार टर्निंग पिच बनाने का फैसला किया ताकि दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और कुलवंत खेजरोलिया को मदद नहीं मिल सके। इन्होंने पिछले सत्र में दो पारियों में 13 विकेट चटाकाकर पुणे में हुए सेमीफाइनल में पारी और 26 रन की जीत से बंगाल को बाहर कर दिया था। इस हार को खिलाड़ी अभी भूले नहीं है जिससे उन्होंने अपने स्पिन विभाग में लेग स्पिनर प्रयास रे बर्मन को शामिल किया जिन्हें आईपीएल नीलामी में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने 1.5 करोड़ रूपये में खरीदा। यह युवा खिलाड़ी पदार्पण कर सकता है और आफ स्पिनर आमिर गनी के साथ गेंदबाजी करेंगे। 

कप्तान मनोज तिवारी ने कुछ भी बोलने से इनकार किया लेकिन कहा कि वे दो स्पिनरों के विकल्प के साथ उतरेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि तीसरे स्पिनर की जरूरत नहीं होगी। मेरे ख्याल से दो काफी होंगे। सच कहूं तो यह वैसी स्पिन करने वाली पिच नहीं है जिसे हम चाहते थे। बंगाल की टीम उम्मीद करेगी कि उनके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करें, विशेषकर सदीप चटर्जी। दिल्ली के पास बायें हाथ के स्पिनर विकास मिश्रा हैं जिन्होंने मध्य प्रदेश पर नौ विकेट की जीत में 12 विकेट चटकाये थे। दिल्ली की बल्लेबाजी हालांकि गौतम गंभीर के संन्यास के बाद कमजोर हुई है लेकिन युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत से उम्मीद लगी है जिन्होंने पिछले मैच में पहले प्रथम श्रेणी शतक जमाया था। नितीश राणा की एमर्जिंग कप में खेलने के बाद अब बतौर कप्तान वापसी हुई है। दिल्ली के कोच मिथुन मन्हास ने कहा कि पिछले कुछ मैचों में कुछ खिलाड़यिों की कमी खलने के बाद अब इनकी वापसी से टीम मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे ज्यादातर खिलाड़ी या तो अंडर-23 या भारत ए के लिये खेल रहे थे। पिछले मैच में सभी खिलाड़ी थे तो हमे नतीजा मिला। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *