यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर मां-बेटी की बेरहमी से हत्या
शामली
उत्तर प्रदेश में शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झिंझाना इलाके के बिड़ौली गांव में रात करीब ढ़ाई बजे दो बदमाशों ने घर में घुसकर कमला (50) और उसकी बेटी 24 वर्षीय सोनू की जूते के फीते से गला कसकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाश घर का सामान और उनके शव बोरे में बंद करके उन्हें ठिकाने लगाने जा रहे थे।
इस दौरान पड़ोस की एक महिला ने बदमाशों को देख चोर समझकर शोर मचा दिया, जिससे गांव के लोग जाग गए और बदमाश बोरा छोड़कर भाग गये। ग्रामीणों ने देखा तो बोरे में कमला और उसकी बेटी के शव मिले।
उन्होंने बताया कि कमला के पति सुरेन्द्र की चार-पांच साल पहले मृत्यु हो गई थी। मां-बेटी दोनों गांव में रह रही थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिए। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।