मौजूदा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण प्रत्येक टेस्ट में 20 विकेट ले सकता है: राहुल द्रविड़
चेन्नई
पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने शनिवार को मौजूदा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसकी एक टेस्ट मैच में 20 विकेट झटकने की क्षमता से टीम को बेहतर करने का बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि हम जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं, उसे देखना शानदार है। हम लगातार 20 विकेट ले रहे हैं और हम प्रत्येक टेस्ट में 20 विकेट लेते दिख रहे हैं। द्रविड़ ने कहा कि जब आप टेस्ट में शुरुआत करते हो और आप अपने गेंदबाजी आक्रमण को जानते हैं कि यह 20 विकेट ले सकता है तो इससे आपको बड़ा प्रोत्साहन मिलता है। इस समय हमारे पास चार या पांच तेज गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाजी विभाग की बेंच स्ट्रेंथ भी काफी अच्छी है। भारत ए और अंडर-19 टीमों के कोच द्रविड़ ने चेतेश्वर पुजारा की आस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में शानदार फार्म की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह सीरीज में अभी तक शानदार रहा है। अगर हम कल जीत जाते हैं तो वह दो टेस्ट मैचों में दो मैच विजयी पारियां खेल लेगा। मुझे लगता है कि यह शानदार है।