मोटो जी6 प्लस स्मार्टफोन को जल्द मिलेगा ऐंड्रॉयड 9 पाई अपडेट
Motorola जल्द ही अपने Moto G6 Plus स्मार्टफोन्स के लिए ऐंड्रॉयड 9 पाई अपडेट जारी करने वाली है। मोटोरोला ने अपनी साइट पर इस बात की तरफ इशारा किया है कि भारत में जितने भी मोटो जी6 प्लस डिवाइसेज हैं उन्हें बहुत जल्द ही यह अपडेट मिल जाएगा। इस अपडेट के साथ मोटोरोला अपने यूजर्स को कोर ऐंड्रॉयड 9 पाई फीचर देने के साथ ही दिसंबर 2018 सिक्यॉरिटी पैच भी उपलब्ध कराएगी।
बताया जा रहा है कि इस अपडेट के साथ मोटो जी6 प्लस को गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स में आने वाला नैविगेशन बेस्ड नैविगेशन सिस्टम दिया जा सकता है। अपडेट में यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए इसमें अडैप्टिव बैटरी और अडैप्टिव ब्राइटनेस का फीचर भी दिया जाएगा।
गौरतलब है कि मोटोरोला ने अपने मोटो जी6 प्लस स्मार्टफोन्स को भारत में ऐंड्रॉयड 8.0 ऑरियो ओएस के साथ लॉन्च किया था। हाल ही में मोटो ने अपने Moto X4 और Motorola One Power स्मार्टफोन्स के लिए ऐंड्रॉयड 9 पाई अपडेट जारी कर दिया था।
मोटोरोला ने अपने सपॉर्ट पेज पर यूजर्स को सलाह दी है कि वह इस अपडेट को तब ही इंस्टॉल करें जब उनके स्मार्टफोन की बैटरी 50 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज हो। इसके साथ ही इसको इंस्टॉल करने के लिए एक अच्छी स्पीड वाला वाई-फाई भी जरूरी है। कंपनी ने कहा कि वह इस अपडेट को बैचेज में जारी कर रही है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स तक पहुंचा दिया जाएगा।
अपडेट के डिवाइस पर पहुंचते ही यूजर्स को इसके बारे में नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। यूजर्स अगर चाहें तो अपने फोन की सेटिंग में जाकर सिस्टम अपडेट ऑप्शन पर क्लिक कर इसे चेक कर सकते हैं।