मेरे रुठने की खबर झूठी : गोविंद सिंह
भोपाल
प्रदेश के सहकारिता व संसदीय कार्यमंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने एक अखबार में छपी इस खबर का खंडन किया है कि विभाग बंटवारे को लेकर वे नाराज हैं और रुठे हुए हैं। डॉ. सिंह ने कहा है कि मंत्रिमंडल में विभागों का वितरण करना मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार है। मुख्यमंत्री ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी है मैं उससे खुश हूं और अपनी क्षमता अनुसार उसे पूरा करूंगा।
डॉ. सिंह का कहना है कि पिछले 28 साल के संसदीय जीवन में मैं कभी न रूठा हूं और न ही कभी हताश और निराश हुआ हूं। जिस अखबार ने यह खबर छापी है उसी अखबार ने अपने अंदर के पृष्ठ पर यह भी छापा है कि संसदीय कार्य को लेकर मैं सक्रिय हो गया हूं। यानि अखबार स्वयं अपनी पहली पेज की खबर का खंडन अंदर के पेज पर करता नजर आ रहा है। डॉ. सिंह ने कहा है कि खबर लिखने से पहले मेरा पक्ष लिया जाता तो शायद गलत व झूठी खबर नहीं छपती। उन्होंंने कहा कि हम सभी मंत्री, मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश के विकास के लिए संकल्पित हैं।