मेरे करियर की ‘सबसे बड़ी जीत’: विराट कोहली
सिडनी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीत को अपने करियर की भी सबसे बड़ी और सबसे यादगार उपलब्धि बताया है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट सिडनी में सोमवार को ड्रॉ समाप्त हुआ जिसके साथ मेहमान टीम ने 2-1 के अंतर से सीरीज़ अपने नाम कर ली। वर्ष 1947-48 के बाद से 70 वर्षाें में यह पहला मौका है जब भारत को आस्ट्रेलिया की जमीन पर टेस्ट सीरीज़ में जीत मिली है। विराट ने मैच के बाद खुशी जताते हुये कहा कि मुझे अपनी टीम का हिस्सा होने पर इससे अधिक कभी गर्व नहीं हुआ जितना आज हो रहा है। दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज़ पहले एशियाई कप्तान भी बन गये हैं जिन्होंने अपनी टीम को आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीत दिलाई है। उन्होंने कहा कि पिछले 12 महीनों में हमने टीम में जो संस्कृति बनाई है यह उसका नतीजा है। मेरा बदलाव यहीं से शुरू हुआ जब मैं पहली बार कप्तान बना। चार वर्ष पूर्व हम नहीं सोच सकते थे कि हम इस जगह कभी खड़े होंगे, पहली बार देश के लिये यहां टेस्ट सीरीज़ जीतना सबसे बड़ा पल है। विराट ने कहा कि मैं सबसे पहले तो इस तरह के खिलाड़यिों वाली टीम का नेतृत्व करके गौरवान्वित हूं। मेरे लिये यह सम्मान की बात है और इन खिलाड़यिों की वजह से मैं अच्छा कप्तान बन सका हूं। हम इस पल का मजा लेने के हकदार हैं।