मेडिकल कॉलेज भर्ती प्रक्रिया में जांच शुरू
शिवपुरी
मध्यप्रदेश के शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के कथित भर्ती घोटाले में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अशोक चौहान ने आज जांच शुरू की। शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी द्वारा इस मामले में शिकायतें प्राप्त होने पर जांच कमेटी बनाई गई थी, जिसने आज मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जिला कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल आदि स्टाफ की भर्ती के मामले में विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त होने पर जिला कलेक्टर ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री चौहान के नेतृत्व में एक जांच दल बनाकर इसकी जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद श्री चौहान ने मौके पर पहुंचकर इस मामले की जांच शुरू की। शिवपुरी का मेडिकल कॉलेज बहुत प्रयासों के बाद पूर्णता की ओर है। अब इस कॉलेज के जल्द शुरु होने की उम्मीद है। इसी क्रम में इसमें भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है, जो विवादों के घेरे में आ गई है।