मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी ईद उल फितर पर बधाई
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ईद उल फितर के अवसर पर प्रदेश के मुस्लिम धर्मावलंबियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि रमजान माह की समाप्ति पर यह पर्व खुशियों का पैगाम लेकर आता है। इस समय कोरोना के संकट के कारण परस्पर मिल-जुलकर त्यौहार मनाए जाने का संयोग नहीं हो पा रहा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी समुदाय अपने त्यौहार और पर्व मना रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने ईद पर पारम्परिक सद्भाव और भाईचारे को मजबूत बनाते हुए पर्व मनाने का आग्रह किया है।