मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सरगुजा आएंगे भूपेश बघेल, तातापानी संक्रांति पर्व में करेंगे शिरकत
रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब प्रदेश का दौरा कर रहे है. सीएम लगातार सूबे के अलग-अलग इलाकों में जा रहे हैं. इन इलाकों में मुख्यमंत्री कई तरह के आयोजनों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे है. इसी क्रम में सोमवार को पहली बार मुख्यमंत्री सरगुजा संभाग के बलरामपुर और सरगुजा जिले का दौरा करेंगे. वे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी में आयोजित मकर संक्रांति पर्व 2019 में भी शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री सरगुजा जिले के सीतापुर में भी आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को सीतापुर जिले के प्रवास पर रहेंगे. सीएम सोमवार दोपहर 12.10 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउंड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा सरगुजा के लिए निकलेंगे. दोपहर 1.30 बजे बलरामपुर के रामानुजगंज जिले के तातापनी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तातापानी संक्रान्ति पर्व 2019 में शामिल होंगे. दोपहर 2.40 बजे तातापानी से हेलीकॉप्टर द्वारा सीतापुर के लिए रवाना होंगे. सीतापुर में भी आयोजित कार्यक्रम में सीएम भाग लेंगे. दोपहर 3.30 बजे सीतापुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिये रवाना होंगे और शाम 4.30 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड पहुंचेंगे.
बता दें कि तीन दिवसीय तातापानी मकर संक्रांति पर्व 2019 पर्व का शुभारंभ रविवार को सामरी विधायक चिंतामणी महाराज ने दीप प्रज्जवलित एवं भगवान शिव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. शुभारंभ के अवसर पर छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति भी दी. मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसकी अध्यक्षता टीएस सिंहदेव करेंगे. मंत्री ताम्रध्वज साहु, रविन्द्र चौबे, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा सहित आला नेता और पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.