मुंबई रॉकेट्स और बेंगलुरू रैप्टर्स में होगा पीबीएल फाइनल
बेंगलुरू
मुंबई रॉकेट्स ने पिछले चैंपियन हैदराबाद हंटरर्स को हराकर शनिवार को यहां प्रीमियर बैडंिमटन लीग के फाइनल में जगह बनायी जहां उसका सामना बेंगलुरू रैप्टर्स से होगा। मुंबई की तरफ से समीर वर्मा ने ट्रंप मैच खेला और जीत दर्ज की जबकि एंडर्स एंटनसेन ने भी बेहतरीन खेल दिखाया जिससे दो बार का उप विजेता 4-2 ये जीत दर्ज करने में सफल रहा। यह तीसरा अवसर है जबकि मुंबई फाइनल में पहुंचा है। वह पहले दो सत्र में फाइनल में दिल्ली एसर्स और चेन्नई स्मैशर्स से हार गया था।