मुंबई राकेट्स ने सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई किया

अहमदाबाद
समीर वर्मा को अभी तक पांच मैचों में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है जिससे मुंबई राकेट्स ने शनिवार को यहां चेन्नई स्मैशर्स पर 5-0 की जीत से प्रीमियर बैडंिमटन लीग के चौथे चरण के सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई किया। मुंबई ने पहले दो मैच जीतकर शुरू से ही दबदबा बनाये रखा। उसने एंर्डस एंटोनसेन तथा पिया बर्नाडेथ और किम जि जुंग की मिश्रित युगल जोड़ी की बदौलत बढ़त बना ली थी। सुंग जि हुन ने फिर चेन्नई के लिये दिन का पहला मैच जीता लेकिन इसके बाद समीर वर्मा ने राकेट्स की जीत सुनिश्चित कर दी। समीर वर्मा ने चौथे मैच में पी कश्यप को 12-15 15-13 15-13 से शिकस्त दी। इससे पहले मुंबई के दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी एंडर्स एंडरसन ने 34वीं रैंकिंग के राजीव ओसफ को 15-14 15-11 से हराया। मिश्रित युगल मुकाबले में क्रिस और गैबी एडकॉक की जोड़ी ने पिया और किम जि जुंग पर 15-14 15-14 से जीत दर्ज की। दुनिया की 11वें नंबर की सुंग जि हुन को जीत की प्रबल दावेदार माना जा रहा था जो इस सत्र में कैरोलिना मारिन और पीवी ंिसधू जैसी खिलाड़ी को हरा चुकी हैं। उन्होंने अनुरा प्रभुदेसाई को 15-7 15-8 से पराजित किया। इसके बाद किम जि जुंग और ली योंग दाए की जोड़ी ने चेन्नई के ओर चिन चुंग और सुमित रेड्डी की जोड़ी पर 15-8 15-10 से जीत दर्ज की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *