मुंबई के चोटी के धावक भाग लेंगे मुंबई मैराथन में
मुंबई
इथोपिया के अबेरा कुमा पुरूष वर्ग में और उनकी हमवतन अमाने गोबेना महिलाओं के वर्ग में इस साल 20 जनवरी को होने वाली टाटा मुंबई मैराथन में धावकों की अगुवाई करेंगे। पुरूषों की सूची में चार धावक ऐसे हैं जिनका समय 2:08:00 से कम और 11 ऐसे धावक हैं जिनका समय 2:09:00 से कम है। कुमा पहली बार भारत में भाग ले रहे हैं लेकिन उनकी छोटी बहन दिबाबा कुमा भी इसमें शिरकत कर रही है। उन्होंने पिछले महीने कोलकाता में 25 किमी की दौड़ जीती थी।