मुंबईः 30 करोड़ की ठगी में डायमंड व्यापारी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

मुंबई 
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पुलिस ने 38 वर्षीय एक डायमंड ब्रोकर को गिरफ्तार किया है। केतन परमार नाम के इस ब्रोकर पर आरोप है कि उसने 25 हीरे के व्यापारियों के साथ 30 करोड़ रुपये की ठगी की। उसने व्यपारियों के हीरे ऊंचे दामों में बिकवाने का वादा किया और फिर उनके साथ ठगी कर ली। 

मामला 11 दिसंबर को सामने आया जब एक केस में वॉन्टेड आरोपी मास्टर माइंड यतीश फिचडिया (31) पीड़ितों के पास पहुंचा और उसने उन्हें यकीन दिलाया कि वह उनके हीरों के ऊंचे दाम दिलवाएगा। 

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों को ठगी का एहसास तब हुआ जब हीरे ले जाने के बाद यतीश ने अपना फोन बंद कर दिया। पीड़ितों ने यतीश पर इसलिए यकीन कर लिया था क्योंकि वह एक प्रतिष्ठित डायमंड व्यापारी का सहयोगी था। उसकी गिरफ्तारी के बाद डायमंड ठगी के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। 

पुलिस ने बताया कि 18 दिसंबर को पुलिस ने हीरे के व्यापारी सुरेश बोरदा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। यतीश उनसे 1.25 करोड़ कीमत के हीरे ले गया था। अपनी शिकायत में सुरेश ने कहा था कि यतीश 3 दिसंबर को उनके संपर्क में आया था। एक डायमंड के बड़े व्यापारी को बहुत सारे हीरे चाहिए। उसने सुरेश को बड़ा लाभ दिलाने की बात कही। क्योंकि यतीश के चाचा को वह जानता था इसलिए उसने उसे हीरे दे दिए। हीरे ले जाने के बाद उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। 

पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि सुरेश सिर्फ एक हीरे का व्यापारी नहीं है जिसके साथ ठगी हुई है। ऐसे लगभग 25 हीरे के व्यापारियों के साथ वह ठगी कर चुका है। पुलिस ने यतीश की कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि वह डायमंड ट्रेडर केतन परमार के लगातार संपर्क में था। पुलिस ने इसी आधार पर केतन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि केतन के पास से चार करोड़ रुपये के हीरे बरामद हुए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *