मारिया शारापोवा ने 13 वर्षों में रुस में अपना पहला डब्ल्यूटीए मैच जीता
मास्को
रुस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने 13 वर्षों में पहली बार अपने ही देश में डब्ल्यूटीए मैच जीता है। सोमवार को सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज ट्रॉफी के पहले राउंड में शारापोवा ने जीत हासिल की। पांच बार की ग्रैंड सलेम विजेता शारापोवा ने आॅस्ट्रेलिया की डारिया गवरिलोवा को 6-0, 6-4 से हरा कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जहां उनका अगला मुकाबला डारिया कसातकिना से होगा। इससे पहले शारापोवा की कसातकिना से केवल एक बार भिड़ंत हुई है और शारापोवा ने अगस्त में मांट्रियल में कसातकिना को हराया था। शारापोवा ने अपने करियर के दौरान रशियन टूर में बहुत कम टूर्नामेंट खेले हैं और जब भी वह खेली हैं क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं जा पायी हैं।