दरअसल मामला परासिया थाना का है पूरा मामला यह है की 1 जनवरी को युवती ने चाँदामेटा थाना पहुचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी की राजा डेहरिया ने रास्ता रोककर छेड़खानी की है पुलिस ने युवक खिलाफ मामला दर्ज किया गया लेकिन दूसरे दिन युवती के भाइयो ने आरोपी राजा डेहरिया के साथ मारपीट की जिससे आरोपी युवक को गम्भीर चोटे लगने के कारण परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए नागपुर ले गए आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गए । गुस्साए परिजन आरोपी राजा का शव परसिया थाने के सामने सड़क पर प्रदर्शन करने लगे और आरोपियों की मांग की । पुलिस की समझाइस के बाद नाराज परिजन को बताया गया की आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है तब जाकर मामला शांत हो पाया।