मानुष शाह ने जीता दोहरा खिताब
सोनीपत
गुजरात के मानुष शाह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 स्पोटस 80वीं जूनियर एवं युवा राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रविवार को युवा और जूनियर लड़कों के खिताब जीत लिए। मानुष शाह ने युवा लड़कों के फाइनल में पश्चिम बंगाल के रोनित भांजा को 18-16, 12-10, 10-12, 11-4, 11-5 से हराया। मानुष ने इससे एक घंटा पहले दिल्ली के पायस जैन को लगातार गेमों में 11-6, 11-7, 11-7, 13-11 से हराकर जूनियर लड़कों का खिताब जीता। महाराष्ट्र की श्रुति अम्रुते ने पीएसपीबी की प्राप्ति सेन को 8-11, 11-9, 11-8, 11-3, 8-11, 11-4 से हराकर युवा लड़कियों का खिताब जीता। जूनियर लड़कियों का खिताब प्राप्ति सेन ने मध्य प्रदेश की अनुषा कुटुम्बले को 13-11, 7-11, 11-4, 11-7, 12-10 से हराकर जीता।