मांजी की हैट्रिक से चेन्नई सिटी 3-2 से जीता
कोयंबटूर
चेन्नई सिटी एफसी ने शुक्रवार को यहां हीरो आई लीग फुटबाल टूर्नामेंट के मैच में गोकुलम केरला एफसी पर 3-2 की जीत से तालिका में अपनी बढ़त मजबूत कर ली। पेड्रो मांजी की टूर्नामेंट में तीसरी हैट्रिक से चेन्नई की टीम गोकुलम के खिलाफ पहले चरण के 3-2 के समान स्कोर से जीत दर्ज करने में सफल रही। मांजी ने मैच में आठवें, 59वें और 80वें मिनट में गोल किये जबकि गोकुलम के लिये मुदे मूसा ने 17वें और जोएल संडे ने 38वें मिनट में गोल दागे। इस जीत से चेन्नई के 11 मैचों में 24 अंक हो गये हैं और टीम नेरोका एफसी पर तीन अंक की बढ़त बनाये है जिसने इतने ही मैच खेले हैं। गोकुलम आठवें स्थान पर कायम है और उसके 11 मैचों में 10 अंक हैं।