महिला की जली हुई लाश मिलने से फैली सनसनी, खून से सना पत्थर और कुल्हाड़ी बरामद
दतिया
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में गुरुवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे रेलवे लाइन के पास सुनसान इलाके में एक अज्ञात महिला की जली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृत महिला की उम्र करीब 26 से 27 वर्ष है. महिला की लाश के पास ही खून से सना एक पत्थर और कुल्हाड़ी भी मिली है.
लिहाजा, ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की पहले पत्थर और कुल्हाड़ी से नृशंसता पूर्वक हत्या की गई. हत्या के बाद महिला को जलाया गया, ताकि उसकी पहचान न हो सके. फिलहाल, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
बहरहाल, कोतवाली पुलिस मृतिका की शिनाख्ती के लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस का मानना है कि अगर मृतिका की पहचान हो गई, तो फिर हत्या की गुत्थी सुलझाने में देर नहीं लगेगी.